27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पुलवामा मामले मे क्या बाते कही जानिए 

वायस ऑफ़ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-मुख्यमंत्री मनोहर लाल संक्षिप्त प्रवास पर करनाल पहुंचे। उन्होंने कमेटी चौक स्थित वाल्मीकि प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि बरोदा विधानसभा उपचुनाव में सभी दल भागदौड़ अवश्य कर रहे हैं, लेकिन जीत भाजपा प्रत्याशी की ही होगी। पुलवामा के घटनाक्रम में उन्होंने पाकिस्तान के साथ उन नेताओं का चेहरा भी बेनकाब होने की बात कही, जो वहां की गई कार्रवाई को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे। वहीं, जबकि बहुचर्चित निकिता हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। उन्होंने कमेटी चौक स्थित वाल्मीकि प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि बरोदा विधानसभा उपचुनाव में सभी दल भागदौड़ अवश्य कर रहे हैं, लेकिन जीत भाजपा प्रत्याशी की ही होगी। पुलवामा के घटनाक्रम में उन्होंने पाकिस्तान के साथ उन नेताओं का चेहरा भी बेनकाब होने की बात कही, जो वहां की गई कार्रवाई को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे। वहीं, जबकि बहुचर्चित निकिता हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। 

सीएम ने कहा कि पुलवामा और बालाकोट की इन घटनाओं पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। निकिता हत्याकांड पर सीएम ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सरकार प्रयासरत है कि निर्धारित विधिक प्रक्रिया के आधार पर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में ही हो, ताकि आरोपितों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके। बातचीत के बाद सीएम गोहाना के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिला उपायुक्त निशांत यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन के हरियाणा कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र आदि उपस्थित रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA की बहू को राजस्थान में टिकट

Voice of Panipat

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संभाला पदभार, पढ़िए उनके बारे में

Voice of Panipat

शादी के 1 साल बाद पत्नी ने छोड़ा पति को, बोली- तुम्हारा रंग काला है, थाने पहुंचा मामला

Voice of Panipat