वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह की कविताएं, प्रस्ताव, पोस्टर आदि बनाकर हिंदी भाषा के प्रति अपने लगाव और सम्मान को दर्शाया। गीता ग्रुप के चेयरमैन श्री एसपी बंसल जी ने बताया कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं, भावनाओं का उमड़ता सैलाब है जो हर दिन सफलता के नए सोपान गढ़ रही है।
देश में 77 प्रतिशत लोग हिंदी बोलते हैं यही कारण है हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है इसी के साथ साथ लक्ष्य स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा रॉय ने भी बताया कि हिंदी भाषा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।
यह हमारे भारतीय संस्कृति की आत्मा है और इसी के साथ-साथ उन्होंने सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी।
TEAM VOICE OF PANIPAT