वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा में आज अनलॉक-4 का पहला दिन है। तो वहीं कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वही हरियाणा बीजेपी के लिए एक दुखद खबर है। फतेहाबाद में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की आज सुबह कोरोना से मौत हो गई। सिंगला पिछले कई दिनों से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। सिंगला की बाइपास सर्जरी हो चुकी थी।
28 अगस्त को रमेश सिंगला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए थे । जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि खबर ये भी सामने आ रही है कि उनके बेटे की हालात पहले से काफी बेहतर है। वहीं प्रदेश की बात करें तो कोरोना संक्रमित का कुल आंकड़ा 65 हजार के पास पहुंचने वाला है। लगातर कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफ़ा हो रहा है।
हालांकि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। वही भाजपा नेताओं में भी संक्रमण फैलता जा रहा है। बीते कल जींद के भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा और पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल समेत प्रदेश में एक दिन में 1450 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT