December 6, 2025
Voice Of Panipat
India News

भारतीय रेल का निजीकरण 2023 तक पटरी दौड़ेगी 151 प्राइवेट ट्रेनें।

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने ऐलान किया है कि 109 रूट पर प्राइवेट ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। भारतीय रेलवे  ने कहा है कि अप्रैल 2023 तक 151 प्राइवेट ट्रेनें पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों को 109 रूटों पर चलाया जाएगा। इसे चलाने वाली प्राइवेट कम्पनी ही इसकी मेंटेनेंस, खरीद और ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिम्मेदार होगी। यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत होगा। इसमें से केवल 5% ट्रेनों को ही चलने के लिए प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा। बाकी 95% ट्रेनें रेलवे की तरफ से ही चलाई जाएगी।


इस पहल का मुख्य उद्देश्य आधुनिक टेक्नोलोजी को सामने लाना है। जिससे मेनटेनेंस का बोझ कम हो। 
रेलवे के अनुसार इस ट्रेनों में यात्रियों को एयरलाइंस जैसी सेवाए मिलेंगी। परन्तु अच्छी सुविधाओं के कारण इस ट्रेनों का टिकट भी फ्लाइट की तरह मंहगे होंगे। इससे आम जनता को रोजगार के अवसर मिलेंगे, सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत होगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव होगा।

VOICE OF PANIPAT TEAM……

Related posts

भारत में फंसे विदेशियों की वीजा वैधता 31 अगस्त तक बढ़ाई गई

Voice of Panipat

PAN Card खो गया है तो 50 रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा नया पैन कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

Voice of Panipat

HARYANA में 32 हजार दिव्यांगों को पेशन देगी सरकार

Voice of Panipat