April 20, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaPanipatPanipat Crime

पानीपत में हुआ बड़ा सड़क हादसा, देखिए हादसे की तस्वीरे

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

पानीपत में जीटी रोड पर बीती देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया…एनएफएल गेट के सामने फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराते हुए यात्रियों से भरी बस पलट गई..जिसकी वजह से वहा पर अफरा तफरी मच गई…जैसे ही बस पलटी तो बस में सवार 60 यात्री बस के नीचे ही दब गए…जिसकी वजह से कई यात्री घायल भी हुए है…

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया…बता दे कि बस दिल्ली से अमृतसर जा रही थी…हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया…

कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस के नीचे से निकाला गया…जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त की आपको तस्वीरे दिखाते है…ये तस्वीरें रात की है….जब बस सड़क पर पलटी हुई थी…

बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है…इस सड़क हादसे में कई बच्चे भी बुरी तरह से घायल हो गए है…वही जिस वक्त ये हादसा हुआ तो करीब 5 क्रेनों को बुलाया गया…

जिसकी मदद से बस को सीधा किया गया…वही डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए है…जिनका इलाज चल रहा है…वही ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज उसकी तलाश की जा रही है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ऐसे बुक करें स्वतंत्रता दिवस समारोह की टिकट

Voice of Panipat

डबल मर्डर- 2 युवकों पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

Voice of Panipat

अब भारत बंद के सहारे आंदोलन को धार देने में जुटेंगें आंदोलनकारी,

Voice of Panipat