वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है..हरियाणा विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है…आयोग ने सालाना बिजली दरों को तय करते हुए बिजली दरों को ज्यों का त्यों रखा है…हालांकि एग्रो इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को राहत मिली है..उन्हें अब 6 रुपये 70 पैसे की जगह 4 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी…वैसे यह घोषणा सरकार द्वारा पहले की जा चुकी है…
बता दें कि हरियाणा में 67 लाख 98 हजार 55 बिजली उपभोक्ता है..हरियाणा विद्युत नियामक आयोग ने बिजली वितरण कंपनियों के एआरआर ऑर्डर पर अपना फैसला सुनाते हुए बिजली दरें वही रखी हैं..ये आदेश 1 जून से लागू हो गए हैं..इन पर हरियाणा विद्युत नियामक के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए थे…इसे सोमवार को जारी किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT