28.4 C
Panipat
May 1, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana JobsPanipat

अगर आप हैं पीएचडी असिस्टेंट प्रोफेसर तो ये खबर जरुर पढ़िए,सरकार देने जा रही पांच एडवांस इंक्रीमेंट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा सरकार द्वारा कॉलजों में कार्यरत असिस्‍टेंट प्रोफेसरों को बड़ा तोहफा मिला है। असिस्‍टेंट प्रोफेसर काफी समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे।जिसके लिए उन्हें पांच एडवांस इंक्रीमेंट दिया जाएगा। बता दें कि सभी विद्यालयों, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में वर्ष 2006 से 2015 तक लगे करीब 800 सहायक प्रोफेसरों को इसका लाभ मिलेगा।

वेतन में बढ़ोतरी होने से (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) पास नहीं कर सके इन असिस्टेंट प्रोफेसर को करीब दस से बारह हजार रुपये मासिक का फायदा होगा। इसके लिए विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले हिसार कृषि विश्वविद्यालय में लगे सहायक प्रोफेसरों को पांच एडवांस इंक्रीमेंट दी गईं थी।

वहीं कालेज टीचर एसोसिएशन के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधान डॉ. राजबीर सिंह और महासचिव डॉ. मदन राठी ने कहा कि लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। एसोसिएशन इस लाभ को सातवें वेतनमान में जारी रखने के लिए भी प्रयास करती रहेगी। यूजीसी ने भी इसकी सिफारिश की है।

प्रो. राजबीर सिंह महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर होंगे। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उन्हें तीन साल या 68 साल की आयु तक के लिए रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का वीसी बनाया है। प्रो. राजबीर सिंह अभी तक पंडित लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट एंड विजुअल्स के वीसी का कार्यभार संभाले हुए थे।

प्रदेश सरकार ने 287 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) को पदोन्नत करते हुए मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बनाया है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से 38 टीजीटी का रिकॉर्ड तलब किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT…..

 

Related posts

बड़ा पर्दाफाश, हिस्सेदार ही निकला सील गोदाम से शराब चोरी का सरगना, सिपाही सहित छह गिरफ्तार

Voice of Panipat

डीसी का निर्देश मण्डियों में धान की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से होगी शुरु

Voice of Panipat

12 साल बाद पत्नी को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, पति समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

Voice of Panipat