26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimePanipatPanipat Crime

कनपटी पर पिस्तौल सटा कर 70 हजार रुपये और मोबाइल लूटा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

जाटल रोड पर चौधरी अस्पताल से पचास कदम आगे रविवार रात नंदा पतंजलि स्टोर पर तीन बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। कनपटी पर पिस्तौल सटा कर 70 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। जाते समय बैग में 15 किलो ड्राइ फूट भर कर ले गए। शटर बंद होने से दुकानदार ने शोर नहीं मचाया। घटना के 20-25 मिनट बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

सतनाम सिंह भाजपा में जिला उप प्रधान हैं। छह साल से पतंजलि का स्टोर चला रहे हैं। वह और उनका बेटा मंगल दुकान पर बैठता है। रविवार को छोटे बेटे विशाल के साले की शादी में शामिल होने कुरुक्षेत्र गए थे। रात 9:30 बजे दुकान पर लूटपाट होने के बाद बदमाश शटर गिरा कर फरार हो गए। बेटा मंगल उसके बाद शटर उठा कर बाहर निकाला। सबसे पहले उन्हें फोन कर बताया। सतनाम सिंह ने बताया कि शादी समारोह बीच में ही छोड़ वह पानीपत लौट आए। विधायक प्रमोद विज सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही विधायक सहित पंकज शर्मा व पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। आठ मरला चौकी पुलिस व मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने दुकान में पहुंच जानकारी ली…

दुकान संचालक मंगल नंदा ने बताया रविवार का दिन होने से उनके बगल में टाइल व सीमेंट की दुकानें बंद थीं। बदमाश इसका फायदा उठा कर लूटपाट कर गए। शटर गिरा होने से देख नहीं पाए कि बदमाश कैसे फरार हुए…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शादी के 1 साल बाद पत्नी ने छोड़ा पति को, बोली- तुम्हारा रंग काला है, थाने पहुंचा मामला

Voice of Panipat

ठगी का आरोपी कैंडी बाबा गिरफ्तार, 50 से अधिक मामले हैं दर्ज

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू, सोने, चांदी के जैवर बरामद

Voice of Panipat