December 5, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaLifestyle

30 सितंबर तक निपटा लें ये काम, नहीं तो रद्द हो सकता है आपका PAN कार्ड

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
नए महीने यानी अक्‍टूबर के आगाज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि सितंबर के इन आखिरी दो दिनों में हर जरूरी काम निपटा लिया जाए. ऐसा ही एक जरूरी काम आपके पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है. अगर आपने 30 सितंबर तक यह काम नहीं किया तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है.
दरअसल, आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 है. अगर आपने इस तारीख तक आधार-पैन लिंकिंग का काम नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड रद्द या अमान्‍य हो सकता है. इस संबंध में सीबीडीटी की ओर से कई बार संकेत भी दिए जा चुके हैं.


कैसे करें आधार-पैन को लिंक
आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा. यहां बाईं तरफ आपको पैन-आधार लिंक करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा
इस विकल्‍प को क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा. इस पर आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार में लिखा गया अपना नाम एंटर करना होगा. अगर आपके आधार कार्ड में केवल बर्थ ईयर ही लिखा हुआ है तो आप उस बॉक्स पर मार्क करिए जहां पर लिखा हो- आई हैव ओनली ईयर ऑफ बर्थ इन आधार कार्ड.


इस फॉर्म में यह पूछा जाता है कि क्‍या आप अपनी आधार से जुड़ी डिटेल्स को UIDAI से चेक कराना चाहते हैं तो आपको मंजूरी देनी होगी
इस फॉर्म में सबसे नीचे कैप्‍चा वर्ड एंटर कर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके बाद आधार पैन को लिंक करने के लिए लिंक आधार के विकल्प पर क्लिक करें. इसके साथ ही लिंकिंग का प्रोसेस पूरी हो जाती है
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

UPI यूजर्स के लिए जरूरी खबर, आप इस दिन नहीं कर पाएंगे transaction

Voice of Panipat

हरियाणा में कहर बरपा रही गर्मी, जानें मौसम का हाल

Voice of Panipat

बाइक की टक्कर लगने से आठ वर्षीय मासूम की मौत, बाइक चालक पर केस दर्ज

Voice of Panipat