December 2, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

Panipat:- तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने ट्रैप लगाकर पकड़ा

पानीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तहसीलदार के रीडर गिरफ्तार किया है। रीडर की गिरफ्तारी इंतकाल के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में हुई है… टीम ने ट्रैप लगाकर रीडकर को पकड़ लिया… Mआरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है.. टीम आगामी कार्रवाई कर रही है… मामला पानीपत जिले की इसराना उपमंडल की तहसील का है..

शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि वह गांव मांडी का रहने वाला है.. उसका खाता तकसीम का काम था… जिसको करने की एवज में रीडर लगातार परेशान कर रहा था… वह रिश्वत की मांग कर रहा था.. बीते दिनों इंद्रजीत ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी… रिश्वत न देने पर उसने काम करने से मना कर दिया था… जिसके चलते 25 हजार रुपए 15 जुलाई को देने का इकरारनामा हुआ था…

*रिश्वत देने के पैसे नहीं थे*

नवीन ने बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था… उसके पास रिश्वत देने लायक पैसे नहीं थे… इसी के चलते उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी… शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया… इसके बाद टीम के कहे अनुसार उसने 25 हजार रुपए नोटों की पहले से डिसाइड किए गए सीरियल नंबर को रिश्वत देने के लिए रखे… टीम ने सभी नोटों पर पाउडर लगाया… मंगलवार को ट्रैप लगाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली से लौटा बिजनेसमैन मिला कोरोना पॉजिटिव, 4 ने जीती कोरोना से जंग

Voice of Panipat

Teen Dies in a Horrific Accident While Having His Senior Photos Taken on Train Tracks

Voice of Panipat

पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

Voice of Panipat