वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस ने रजापुर गांव में सरकारी टयूवेल से मोटर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बुधवार देर शाम गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अंकित, सुनील व बंटी निवासी रजापुर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक रजापुर गांव के अड्डे पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अंकित पुत्र दिलावार, सुनील व बंटी पुत्र ओमप्रकाश निवासी रजापुर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने जून महीने में गांव के सरकारी ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोटर चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सदर में ट्यूबवेल ऑपरेटर राजेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना सदर में गावं रजापुर निवासी राजेश पुत्र धर्मपाल ने शिकायत देकर बताया था कि वह पब्लिक हेल्थ में बतौर ट्यूबवेल ऑपरेटर गांव रजापुर में तैनात है। पचायत द्वारा पानी निकासी के लिए ट्यूबवेल के बाहर टूलू पंप लगवाया हुआ था। 8 जून की सुबह उसने जाकर देखा तो टूलू पंप की मोटर नही मिली। चोर रात के समय मोटर चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियो ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है। तीनों ने चोरी की मोटर राह चलते कबाड़ी को 9 हजार रूपए में बेचकर कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 6 हजार रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT