वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है.. आपको बता दे की पानीपत के एक व्यक्ति ने ट्रेन नीचे आकर अपनी जान दे दी .. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.. पुलिस मौके पर वहां पहुंची.. पुलिस को दी सूचना में लोगों ने बताया कि व्यक्ति लाइन पर लेट गया.. इसके बाद ट्रैक पर सिर रख लिया.. ट्रेन आने पर उसकी मौत हो गई.. पुलिस ने जब मृतक की जांच पड़ताल की तो मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला.. जिस पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को मौके पर बुलाया गया.. परिजनों नें मौके पर पहुंच कर पहचान की.. इसके बाद शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया.. जहां परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया..

जानकारी देते हुए बेटे ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है.. उसके पिता मोहम्मद हासिम अंसारी पिछले करीब 25 साल से पानीपत में रहते थे.. वह पानीपत में किराए पर रह रहे थे.. रविवार को वह फैक्ट्री से कुछ सामान लेने के लिए निकले थे.. इसके बाद वह वापस नहीं लौटे.. देर रात पुलिस का फोन आया, तो पिता की मौत होने का पता लगा.. उसने बताया कि पिता ने इस तरह क्यों किया, इसका उन्हें कुछ नहीं पता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT