23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

जानिए भारत में कब लगेगा चंद्र ग्रहण ?

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- इस सप्ताह आसमान में एक बार फिर से खूबसूरत खगोलीय घटना देखने को मिलने वाली है.. दरअसल, 28 और 29 अक्टूबर की रात आंशिक चंद्र ग्रहण लगने वाला है..14 अक्टूबर को वलयाकार सूर्य ग्रहण के बाद महीने की दूसरी खगोलीय घटना है..

*इन जगहों पर दिखेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण*

जानकारी के मुताबिक आपो बता दे की यह चंद्र दृश्य यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, उत्तर/पूर्व-दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई देगा.. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कोल्हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, आगरा, रेवाड़ी,अजमेर, शिमला, सिलचर, उदयपुर, उज्‍जैन, चेन्नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, वडोदरा, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, कानपुर,अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में दिखेगा..

बता दे कि भारत में, विशेष रूप से, आधी रात को चंद्रमा के धीरे-धीरे गायब होता नजर आएगा.. चंद्रमा 28 अक्टूबर की आधी रात को चांद उपछाया चरण में प्रवेश करेगा और 29 अक्टूबर के शुरुआती घंटों में पूरी तरह से गायब हो जाएगा.. इस चंद्र ग्रहण का उपछाया चरण 29 अक्टूबर को सुबह 1:05 बजे शुरू होगा और 2:24 बजे समाप्त हो जाएगा.. सरकारी एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्रहण कुल 1 घंटा 19 मिनट के लिए लगेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Apply These 10 Secret Techniques To Improve Travel

Voice of Panipat

The Millionaire Guide On Caronavairus To Help You Get Rich.

Voice of Panipat

नहीं निकला कल की वार्ता का कोई हल, 8 जनवरी को फिर होगी सरकार-किसान नेताओं के बीच बातचीत

Voice of Panipat