वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं…… बैंक का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 29.13 प्रतिशत बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले बैंक को समान अवधि में 9,579.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि मार्च तिमाही में मुनाफा 12,594.47 करोड़ रुपये था। इस दौरान आय भी 60 हजार करोड़ से अधिक रही है…..
HDFC बैंक द्वारा पहली बार एचडीएफसी के साथ मर्जर के बाद नतीजे पेश गए हैं….. इस कारण से इस बार के नतीजों को काफी अहम माना जा रहा था। बता दें, HDFC बैंक-एचडीएफसी के बीच मर्जर एक जुलाई से प्रभावी हो गया है…..बैंक की आय में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की आय 61,021 करोड़ रुपये रही है, जोकि एक साल पहले 44,202 करोड़ रुपये थी….
बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस बढ़कर 15,117 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक पहले 11,355 करोड़ रुपये का था। जून तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज से आय बढ़कर 23,599.1 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में ये 19,481.4 करोड़ रुपये थी…..
HDFC बैंक के ग्रॉस एनपीए में जून तिमाही में मामूली बढ़तोरी हो हुई है और यह बढ़कर 1.17 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च तिमाही में 1.12 प्रतिशत था। वहीं, एक साल पहले ये 1.28 प्रतिशत था…. वहीं, बैंक का नेट एनपीए जून तिमाही में 0.30 प्रतिशत रहा है, जबकि मार्च तिमाही में ये 0.27 प्रतिशत था। HDFC बैंक का शेयर 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 1657 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है….
TEAM VOICE OF PANIPAT