31.3 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaIndia NewsLifestylePoliticsUncategorized

बजट में बड़ा कदम, बैंक डूबने पर भी सेफ रहेगी 5 लाख तक की रकम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

पीएमसी बैंक घोटाले के सामने आने के बाद से बैंकों में ग्राहकों की जमा राशि के भविष्‍य को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस बहस के बीच आम बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, बैंक खातों में जमा रकम पर इंश्योरेंस गारंटी की सीमा बढ़ा दी गई है.

अगर कोई बैंक डूब जाता है तो उसके जमाकर्ताओं को अधिकतम 1 लाख रुपये की राशि सरकार देती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आम बजट में ऐलान के बाद अब बैंकों में जमा रकम पर अब 5 लाख रुपये की इंश्‍योरेंस गारंटी मिलेगी. बजट में ये भी कहा गया है कि जमाकर्ताओं के पैसे सुरक्षित हो, इसके लिए एक बेहतरीन तंत्र बनाया जा रहा है. बैंकों का विलय इसी दिशा में कदम है.

उन्होंने कहा कि IDBI बैंक में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी..इस बीमा को बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही थी, क्योंकि अब के समय के हिसाब से 1 लाख रुपये की राशि ज्यादा नहीं है और सुरक्ष‍ित निवेश होने के नाते ज्यादातर लोग अपनी गाढ़ी कमाई बैंकों में ही रखते हैं. PMC घोटाले के बाद एक बार फिर इस मांग ने जोर पकड़ा था कि बीमा राशि को बढ़ाया जाए.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में इस तारीख तक आगे बढ़ाई गई स्कूलो की छुट्टियां

Voice of Panipat

सोना पहली बार 66 हजार के पार, इस साल 70 हजार तक जा सकता है सोना

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, 506 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार

Voice of Panipat