December 6, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

फिर हुआ सोना महंगा ,इस बार रेट 1 लाख पार

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जैसा की आप लोग जानते है की 2025 में सोना-चांदी का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है और आसमान छुता जा रहा है, ऐसे में आज यानी 6 अगस्त को दाम में फिर से बढ़ोतरी हुई है… इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 596 रुपए बढ़कर 1,00,672 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है… इससे पहले 4  अगस्त को सोने का भाव 1,00,076 रुपए पर था,वहीं, चांदी की कीमत 1,154 रुपए बढ़कर 1,13,576 रुपए प्रति किलो हो गई है, इससे पहले चांदी 1,12,422 रुपए पर थी। वहीं, 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 24,235 रुपए बढ़कर 1,00,672 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 27,559 रुपए बढ़कर 1,13,576 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

आपको बता दे की दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,02,480 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹93,950। सोना खरीदते वक्त आप  हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें….सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है….ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524, हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना आसान है कि सोना कितने कैरेट का है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में BJP पार्षाद पर 80 हाजार का चालान, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

PANIPAT:- अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के आरोपियों से भारी संख्या में चोरीशुदा गाड़ियों के पार्टस बरामद

Voice of Panipat

Has There Ever Been a Better Time to Buy Third Party Lenses?

Voice of Panipat