22.6 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Latest NewsLifestyleSPRITUAL

सावन में अगर आपको दिखे ये संकेत, तो आप पर होने वाली है भोलेनाथ की कृपा

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-देवों के देव महादेव का अत्यंत प्रिय महीना सावन चल रहा है माना जाता है की यह महीना शिव जी को समर्पित है शिव भक्तों को सावन के महीने का बेहद इंतजार रहता है उन्हें ऐसा लगता है की यदि वे सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-उपासना करेंगे तो उन पर शिव जी की असीम कृपा होंगी। सब अपनी आस्था-श्रद्धा अनुसार पूजा करते है, कोई पुरे विधि-विधान से करता है तो कोई एक लोटा जल चढ़ाता है। परंतु शिव जी केवल भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं।

आप भी महादेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ न कुछ कर रहें होंगे…यदि आपको पूजा करते समय कुछ संकेत मिलने लगे है तो समझ लिजिए शिव जी की कृपा आप पर हो रही है…. सावन में जो व्यक्ति विधिवत रूप से भोलेनाथ के दर्शन करता और उनका अभिषेक करता है तो उन पर शिव जी प्रसन्न होते है…सच में ऐसे कुछ संकेत मिलने लगेंगे, अगर आप गौर करेंगे तो ऐसा हो रहा है, आइए जानते है कैसे मिलते है संकेत  

सपने में शिव के दर्शन -भगवान शिव आदियोगी है और हमेशा ही ध्यान मुद्रा में रहते हैं.अगर किसी व्यक्ति के सपने में शिवजी के रूप से जुड़ी कुछ चीजें दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए आपके ऊपर शिवजी की विशेष कृपा है.शिवजी की कृपा मिलने से व्यक्ति को मानसिक शांति और जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

अचानक मुश्किल काम का होना -जब कभी आपको किसी काम में लगातार कई परेशानियां आ रही हो और इसका समाधान बार-बार कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल पा रहा हो, फिर अचानक से कोई ऐसी परिस्थिति का निर्माण हो जाए और काम बन जाए तो समझ लेना चाहिए आपके ऊपर भोलेनाथ की कृपा होने वाली है।  

TEAM VOICE OF PANIPAT


Related posts

HARYANA सरकार को हाईकोर्ट से झटका, ग्रुप C-D भर्ती की होगी परिक्षा दोबारा

Voice of Panipat

बेहतर कैमरा क्वालिटी से लेकर नए चार्जिंग पोर्ट तक, 3 बड़े बदलावों से बदलेगा iPhone चलाने का अंदाज

Voice of Panipat

पूरे देश की महिला मुखियाओं को देंगे 3000 रुपये प्रति माह’, अब इस पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान

Voice of Panipat