27.4 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Panipat

नई मंड़ी की शिफ्टिंग की तैयारियां पूरी, आढ़ती बोले- गोदाम व दुकान बनाने के लिए समय दें

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सनौली रोड सब्जी मंडी को अनाज मंडी में मंगलवार को शिफ्ट करने की जिला प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली है। इस संबंध में आढ़तियों को निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। मार्केट कमेटी बोर्ड सचिव नरेश मान का कहना है कि उन्होंने मंडी शिफ्टिंग से संबंधित दिशा निर्देश पहले ही दे दिए थे। सभी आढ़तियों काे सरकार व जिला प्रशासन की योजना से अवगत करवा दिया था।

वहीं सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन रमेश मलिक का कहना है कि सनौली रोड सब्जी मंडी के 42 आढ़तियों को 2 अगस्त को प्लॉट अलॉट हुए थे। इन्हें अपने अपनी दुकान, कार्यालय व गोदाम निर्माण कराने के लिए कुछ तो समय दिया जाए। अधिकारी बोलते हैं कि टैंट लगा लो, लेेकिन यह भी बताओ की टैंट कहां पर लगाएंगे। आढ़ती प्रधान रमेश मलिक का कहना है कि हमारा प्रशासन व सरकार से हमें 26 जनवरी तक गोदाम व कार्यालय बनाने का समय दिया। अगर किसी कारण से किसी आढ़ती की दुकान या कार्यालय के निर्माण में देरी हुई तो भी 26 जनवरी को बिना किसी के कहे चले जाएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में कल से  इस वजह से नहीं उठेगा कूड़ा

Voice of Panipat

Panipat में कांग्रेस पार्टी की तरफ से Evm पर लगाए गए थे आरोप, अब Dc ने कहा- विरोध बेबुनियाद, EVM की दे दी सारी डिटेल

Voice of Panipat

पानीपत में तिरंगा फहराएंगे गवर्नर बंडारू दत्तत्रेय

Voice of Panipat