वाॅयस आफॅ पानीपत(देवेंद्र शर्मा); कॉलेज की तर्ज पर सिविल अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा चुका है। प्लांट से बेड-टू-बेड ऑक्सीजन सप्लाई भी शुरू हो चुकी है। इससे पहले इसका टेस्ट भी सफल हो चुका है। प्लांट से पाइपलाइन के जरिए इमरजेंसी वार्ड, आपरेशन थियेटर, मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट तक ऑक्सीजन पहुंच चुकी है। प्रत्येक वार्ड में हर बेड के पास भी प्वाइंट हो चुका है। इस प्लांट की क्षमता साढ़े सात हजार लीटर है। ये 50 लाख में बनकर तैयार हुआ है। अब मरीजों को आक्सीजन के सिलेंडर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
बिल्डिंग के इंचार्ज डिप्टी एमएस डॉ. अमित पोरिया ने बताया कि अभी तक सिविल अस्पताल में छोटे-बड़े सिलिंडर के जरिये इमरजेंसी वार्ड, क्रिटिकल वार्ड, आपरेशन थियेटर, नर्सरी और गायनी वार्ड आदि स्थानों पर ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाती थी। इसमें मैन पावर और समय, दोनों अधिक लगते थे। सिलेंडर खत्म होने और दूसरा लगाते तक कई बार घायलों, दमा और हार्ट के मरीजों को दिक्कत होने लगती थी। लंबे समय तक ऑक्सीजन के सहारे सांस लेने वाले मरीजों को रेफर भी कर दिया जाता था। अब प्लांट से बेड टू बेड ऑक्सीजन शुरू हो गई है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT