April 20, 2025
Voice Of Panipat
Panipat

कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य करवाएं : धर्मेंद्र सिंह

 वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तुरंत इसकी जांच सिविल अस्पताल में करवाएं। जिला में प्रतिदिन 1500 से ज्यादा सैंपलों की जांच की सुविधा उपलब्ध है। उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना होने पर समय से उसकी जांच हो जाती है तो इससे उसका समय पर ईलाज किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है और हमें इससे बचने के लिए काफी ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का अगर समय से पता लग जाए तो इसका ईलाज भी संभव है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लक्षण दिखने के बावजूद भी अपनी जांच नहीं करवाते और यही वजह है कि कोरोना की वजह से मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बुखार, खांसी, जुकाम अथवा सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत सिविल अस्पताल में जांच करवाएं।उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर रिपोर्ट पाजीटिव मिलती है तो इसके ईलाज के लिए कोविड केयर सैंटर, कोविड अस्पताल, मैडिकल कालेज खानपुर व रोहतक में हमारे पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो वह सीधे खानपुर अथवा रोहतक मैडिकल कालेज में एडमिट होने के लिए न जाए। उन्हें सिविल अस्पताल से इसके लिए रेफरल लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ऐहतियात काफी आवश्यक हैं और सभी लोग इससे निपटने के लिए सहयोग अवश्य करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पति ने डाटा पत्नी को तो पत्नि ने निगला जहर, गुस्से में बाजार से खीदकर लाई बोतल

Voice of Panipat

कहीं आपकी भी TRAIN तो नहीं हुई कैंसिल, ये लिस्ट देखे बिना पहुंचे STATION तो होगा पछतावा

Voice of Panipat

HARYANA में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब हर यूनिट पर देने होंगे इतने पैसे

Voice of Panipat