October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat Crime

पति डकैती के आरोप में गया जेल, देवर ने भाभी से किया दुष्कर्म

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के किला थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके ही देवर ने हवस का शिकार बना लिया। पीडि़ता ने आपबीती सास को बताई तो आरोपित सास भी देवर का ही साथ देने लगी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति साल 2012 में डकैती डालने के आरोप में जेल में बंद है।

वह सास के साथ ससुराल में रह रही है। आरोप है कि जिस दिन उसके बच्चे मेरठ  गए, उसी दिन सामने वाले घर में रह रहा देवर उनके घर आया। बारिश होने का बहाना बना थोड़ी देर उसके साथ रुकने की बात कही। उसे अकेली देख आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए एज लिमिट में हुई छूट

Voice of Panipat

धार्मिक टोपी पहनने को लेकर दबंगों ने एक युवक की कर दी पिटाई, परिजनों को भी पीटा

Voice of Panipat

पुलिस ने घसीटा सरपंचो को, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का करने पहुंचे थे विरोध

Voice of Panipat