August 31, 2025
Voice Of Panipat
Panipat Crime

दूकान का ताला तोड़ 12 हजार की नकदी ले गए चोर

वाॅयस आफॅ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):तहसील कैंप के फतेहपुरी चौक के पास सोमवार रात को बदमाशों ने मोबाइल शॉप की शटर नहीं टूटने पर पड़ोस में बनी किराना दुकान का शटर तोड़ दिया। फिर गल्ला तोड़कर चोर करीब 12 हजार रुपए चोरी करके ले गए। पीड़ित ने तहसील कैंप चौकी पुलिस को शिकायत दी है।

सुभाष कॉलोनी निवासी सतीश अरोड़ा की फतेहपुरी चौक पर किराना की दुकान है। सोमवार रात को वह दुकान बंद करके घर गए थे। शटर को बदमाश शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। फिर गल्ला तोड़कर 10 से 12 हजार रुपए चोरी करके ले गए। सुबह करीब 5:30 बजे जानकार ने शटर टूटी हुई देखकर सतीश को चोरी की सूचना दी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद पता चला कि बदमाश ने पहले पड़ोस में बने आहूजा मोबाइल शॉप के ताले तोड़ने की कोशिश की थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में मां ने तीनों बच्चों को भेज दिया बाहर, कर लिया दरवाजा बंद, उसके बाद..

Voice of Panipat

ऑटो हटाने को लेकर हुआ ऐसा विवाद कि युवक पर तान दी पिस्तौल और फिर…..

Voice of Panipat

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पंगा लेना पड़ा महंगा, पानीपत का ये युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat