December 1, 2025
Voice Of Panipat
INFORMATIVELatest NewsLifestyle

अगस्त में होने जा रहे है,ये 5 बड़े बदलाव

वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे की अगस्त में 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जोकि सीधे जनता से जुड़े हैं, 1अगस्त से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हो गया है..इधर, कॉमर्शियल प्लेन में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 2677.88 रुपए तक बढ़ गई है, जिसके कारण  हवाई सफर महंगा हो सकता है…..वहीं, UPI एप्स पर बैलेंस चेक करने की लिमिट 50 हो गई है। यानी अब आप दिनभर में मैक्सिमम 50 बार अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।

यहां जानते है अगस्त में होने वाले 5 बड़े बदलाव

1. गैस सिलेंडर सस्ता: कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹34.50 तक घटे

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 33.50 रुपए घटकर ₹1631.50 हो गई है। पहले ये ₹1665 में मिल रहा था,वहीं कोलकाता में ये अब 34.50 रुपए सस्ता होकर 1769 रुपए में मिलेगा।

2. UPI नियम बदले: एप पर 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे

अब आप एक दिन में किसी एक UPI एप से 50 से ज्यादा बार अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे…..अगर कोई पेमेंट अटक जाता है तो आप उसका स्टेटस सिर्फ 3 बार चेक कर सकते हैं, वो भी हर बार 90 सेकेंड के गैप के साथ।

3. क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर बंद

SBI ने 11 अगस्त से कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स (ELITE और PRIME) पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का फैसला किया है..अभी तक ये कवर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक मिलता था। यह बीमा पहले यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के साथ पार्टनरशिप में दिया जाता था।

4. एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) 3% महंगा हुआ

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दाम 2677.88 रुपए प्रति किलोलीटर (1000L) या 3% बढ़ाकर 92,021.93 प्रति 1000L कर दिए है…. आपको बता दे की इस बढ़ोतरी का सीधा असर फ्लाइट के किराए पर हो सकता है…..ऐसे में आने वाले समय में एयर टिकट महंगा हो सकता है।

5. RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकता है

इस महीने 4 से 6 अगस्त तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग होनी है। इस बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा पैनल के साथ मिलकर ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर सकते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा से अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

Voice of Panipat

पानीपत में पति-सास-ससुर समेत कई पर FIR दर्ज, घर में बेटी होने पर महिला पर किये थे जुल्म

Voice of Panipat

दादी की परपौता देखने की अंतिम इच्छा,परिवार ने 15 साल की नाबालिग की तय कर दी शादी

Voice of Panipat