23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
India NewsINFORMATIVELatest News

जन-धन खाते की फिर करानी होगी KYC,योजना के 10 साल पुरे

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज 3 बदलावों की घोषणा की है…ये बदलाव जन-धन स्कीम, डेड अकाउंट होल्डर्स क्लेम और निवेश से जुड़े हैं….मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की 4 से 6 अगस्त तक चली मीटिंग में इन बदलावों पर फैसला लिया गया…RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 अगस्त को इसकी जानकारी दी।

1.जन-धन खाते की फिर करानी होगी RE-KYC

जन धन योजना के लिए विशेष अभियान जन धन योजना के 10 साल पूरे हो चुके हैं,इसके बाद बहुत से अकाउंट होल्डर्स को अपना KYC अपडेट कराना पड़ेगा,इसे देखते हुए, RBI ने बैंकों को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया है,इन कैंपों में लोग अपना री-केवाईसी करा सकेंगे, नए खाते खुलवा सकेंगे और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे।

2. डेड अकाउंट होल्डर्स के क्लेम्स के लिए एक प्रोसेस

RBI ने डेड अकाउंट होल्डर्स के क्लेम्स सेटलमेंट के लिए यूनिफॉर्म प्रोसेस की घोषणा की है…….अभी तक, हर बैंक के नियम अलग होते थे, जिससे परिवार वालों को कंफ्यूजन, सेटेलमेंट में देरी और परेशानी होती थी। जल्द ही सभी बैंकों के लिए मृत ग्राहकों के क्लेम सेटलमेंट के लिए एक जैसे नियम लागू किए जाएंगे। नॉमिनी, कानूनी वारिस या परिवार के सदस्यों के लिए एक जैसी प्रक्रिया और एक जैसे दस्तावेज होंगे। इससे बैंक में क्लेम करना और पैसे निकालना आसान हो जाएगा।

3. सरकारी बॉन्ड में निवेश होगा ऑटोमैटिक

RBI ने रिटेल निवेशकों (आम लोगों) के लिए सरकारी बॉन्ड्स (ट्रेजरी बिल्स या T-bills) में निवेश करना सरल बना दिया है। RBI के ‘रिटेल डायरेक्ट’ पोर्टल पर एक नया ‘ऑटो-बिडिंग’ फीचर जोड़ा गया है,इस फीचर से आप एक बार में ही नए और दोबारा निवेश के लिए ऑटोमैटिक बोली लगा सकते हैं। इससे आपको बार-बार मैन्युअल रूप से बोली लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सलमान खान के फार्म हाउस में 2 लोगो ने की घुसने की कोशिश, हुए गिरफ्तार

Voice of Panipat

लेने जा रहे हैं INSTANT LOAN, ये टिप्स पढ़िए, आपके आएगा काम

Voice of Panipat

Haryana के इस जिले में जल्द तैयार होगा 100 बेड का Hospital, लोगों को मिलेगा लाभ

Voice of Panipat