32.8 C
Panipat
July 28, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana NewsIndia NewsINFORMATIVELatest News

PM FASAL BIMA YOJNA-अगर फसल खराब हुई तो सरकार भरेगी नुकसान

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धि)-मानसून के इस सीजन में फसल खराब होने का चांस सबसे ज्यादा होता है वहीं हर कोई महंगा प्राइवेट बीमा अफोर्ड नही कर सकता इसलिए सरकार ने इस योजना को लागु किया है। ये योजना फसल के खराब होने पर प्रदान की जाती हे…जैसे-बिन मौसम बरसात,आंधी-तुफान,फसल में किड़ा लगना। इस योजना का डिजाइन खासतौर पर हरियाणा,पंजाब,मध्य-प्रदेश,उत्तर-प्रदेश,बिहार, हिमाचल के किसानों के लिए किया गया है। इस योजना के दौरान किसानों को बहुत कम प्रिमियम का भुगतान करना पड़ता है….

  • खरीफ की फसल के लिए 2% है..
  • रबी कि फसल के लिए1.5% है…
  • वार्षिक और बागवानी फसलों के लिए 5% है….

प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना के फायदे-

  • यह योजना सूखा, बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन, और कीटों और बीमारियों के कारण होने वाले फसल नुकसान के खिलाफ व्यापक कवरेज प्रदान करती है।
  • यह योजना किसानों की आय को स्थिर करने में मदद करती है, जिससे वे खेती जारी रख सकें, खासकर जब प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलें खराब हो जाती हैं।
  • यह योजना किसानों को आधुनिक और नवीन कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे उनकी उपज और आय में वृद्धि हो सकती है।
  • यह योजना कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करने में भी मदद करती है, जिससे किसानों को अपनी फसलों के लिए आवश्यक निवेश करने में आसानी होती
  • किसानों को फसल बीमा के लिए बहुत कम प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
  • यह योजना कटाई के बाद खेत में सुखाने के लिए रखी गई फसलों को भी कवर करती है, जैसे कि चक्रवात या बेमौसम बारिश से होने वाले नुकसान।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली के युवक ने पानीपत में फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त, पढ़िए पूरा मामला.

Voice of Panipat

पहली मुस्लिम महिला DSP बनी रजिया सुल्ताना, रचा इतिहास

Voice of Panipat

पूरे देश की महिला मुखियाओं को देंगे 3000 रुपये प्रति माह’, अब इस पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान

Voice of Panipat

Leave a Comment