April 20, 2025
Voice Of Panipat
India News

जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक,ये पूरी लिस्ट 

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- कोरोवायरस की दूसरी लहर  से देशभर में कोहराम है. ऐसे में हालात को देखते हुए लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस बैंकिंग की सुविधाएं दे रखी हैं, ताकि उन्हें ब्रांच न जाना पड़े. वहीं, लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के बीच बैंकों में आवाजाही भी कम है. फिर भी अगर आपको कोई जरूरी काम है तो आप जान लें किस दिन आप ये काम कर सकते हैं. जून में बैंक  9 दिन बंद रहने वाले हैं. 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट  जारी की जाती है. इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां तय होती है. आरबीआई  की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. 6 जून- रविवार

12 जून- दूसरा शनिवार13 जून- रविवार

15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)

20 जून- रविवार

25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)

26 जून- दूसरा शनिवार

27 जून- रविवार

30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

    TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा

Voice of Panipat

Haryana में दूल्हे की गाड़ी पर हम*ला , तोड़े शीशे, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

इस आटे को खाने से डायबिटीज और वजन होगा कंट्रोल

Voice of Panipat