December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

पानीपत के बेटे ‘तरूण डूडेजा’ ने लिखी फिल्म ‘धक धक’ की Story, फिल्म हुई रिलीज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के मॉडल टाउन के तरूण डूडेजा ने कमाल कर दिया.. डूडेजा द्वारा लिखी चार लड़कियों के रोड ट्रिप वाली फिल्म ‘धक धक’ शुक्रवार को रिलीज हुई.. इस फिल्म की कहानी डूडेजा के साथ को-राइटर परिजात जोशी ने लिखी है.. जबकि पूरी फिल्म को डूडेजा ने डायरेक्ट किया है..

यह उनकी डारेक्शन के तौर पर बनने वाली पहली फिल्म भी है.. इससे पहले बीए पास, घमचक्कर और राजा नटवरलाल फिल्म में वह असीस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं.. वहीं उनकी एक शॉर्ट फिल्म लिसनर न्यूयॉर्क व इटली के फिल्म फेस्टीवल में पुरस्कार जीत चुकी है..

वहीं हरियाणा के झज्जर में बनी ख्याली पुलाव फिल्म दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीत चुकी है.. अब उनके द्वारा लिखी गई फिल्म एक्टर विक्की कौशल और एम्मी विर्क के साथ 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी..इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है..फिल्म के नाम की अनाउंसेंट और एडिटिंग का काम बाकी है..

वही बात करे तरूण डूडेजा की..तो वो पानीपत के मॉडल टाउन के रहने वाले है..पिछले साल एनएफएल से रिटायर हुए महेश डूडेजा और उनकी पत्नी किरण डूडेजा ने बताया कि तरूण ने एनएफएल से 12वीं परीक्षा पास की है..इसके बाद दिल्ली मे ग्रेजुएशन की..फिर थियेटर से जुड़े और कई नामी कलाकारो के साथ देश-विदेश मे थियेटर किया..

बता दें कि फिल्म चार लड़कियों की रोड ट्रिप पर आधारित है…जिनका किरदार एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी ने  निभाया है.. ये फिल्म पूरी तरह से महिला प्रधान है..जो मिनट दर मिनट उनके प्रतिनिधित्व की बात करती है |

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 2 जिलों में चलेंगी Electric Bus, मुख्यमंत्री कल पानीपत से करेंगे शुरुआत

Voice of Panipat

हरियाणा में 9 साल की बच्ची फिर से हुई शिकार

Voice of Panipat

 महाकुंभ में अचानक मची भगदड़, 14 लोगों की मौ# त की खबर 

Voice of Panipat