January 24, 2026
Voice Of Panipat
CrimeHaryanaHaryana CrimePanipatPanipat Crime

पानीपत की बेरहम पुलिस,कार चालक को पीटते हुए वीडियो वायरल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

असंध रोड, रामलाल चौक पर जाम में फंसी इनोवा एक एसपीओ को छू गई…इससे तैश में आकर एसपीओ ने गालीगलौज कर चालक को ताबड़तोड़ घूसे और थप्पड़ जड़ दिए..चालक हाथ जोड़कर और पैरों में गिरकर माफी मांगता रहा लेकिन पुलिसकर्मी उस व्यक्ति को पीटता रहा…सरेआम पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी देखकर लोग भी डर गए..ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है…वीड़ियो वायरल ट्रैफिक थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है…बता दें कि ये घटना नौ मार्च की रात आठ बजे की है…मौके पर मौजूद डॉ. राहुल ने बताया कि उस वक्त रामलाल चौक पर लगे जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक एसपीओ भजन सिंह रोड के बीच में खड़े हो गए..जिसस दौरान इनोवा भजन सिंह को हल्की छू गई और पुलिसकर्मी तैश में आकर  गाड़ी की खिड़की खोलकर चालक को पीटा….लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास कर चालक को छुड़ाया..

ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ी चालक के साथ मारपीट करता ट्रैफिक  व्यवस्था संभाल रहे एसपीओ दिखाई दे रहा है… इसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आला अधिकारी को सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी..

प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि पुलिसकर्मी को सरेआम गाड़ी चालक की पिटाई करते देख उन्होंने इसका वीडियो बना लिया…इसके बाद ही पुलिसकर्मी के तेवर थोड़े ढीले हुए.. पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए…

गौरतलब है कि एसपी मनीषा चौधरी दो बार पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दे चुकी हैं कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें..  बावजूद इसके पुलिसकर्मी  बाज नहीं आ रहे हैं। सरेआम लोगों की पीटे जाने से जनता में भी पुलिस के खिलाफ रोष है…

TEAM VOICE OF PANIPAT…

Related posts

अब जिले की प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी में हाेंगे आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट

Voice of Panipat

हरियाणा समारोहों में उमड़ी देशभक्ति, पंचकूला में सीएम

Voice of Panipat

चेत्र नवरात्रि आज से शुरू, घटस्थापना के लिए बस इतनी देर का शुभ मुहूर्त

Voice of Panipat