वाॅयस आफॅ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) : राज्य में डोनेट होने वाले ब्लड की एक-एक यूनिट का हिसाब रखा जाएगा। किस संस्थान ने कितना ब्लड डोनेट कराया, किस ब्लड बैंक में कितना गया, ब्लड बैंक से किस-किस को वह ब्लड दिया गया। इसकी पूरी जानकारी अब हर माह सीएमओ कार्यालय में होगी।
प्रदेश में थैलीसीमिया और हिमोफिलिया से पीड़ितों को ब्लड को लेकर आ रही परेशानी पर विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा की अध्यक्षता वाली एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन, वोकेशनल एजुकेशन, मेडिकल एजुकेशन और हेल्थ सर्विस कमेटी ने कदम उठाया है।
कमेटी इस दिशा में काम करेगी कि किसी भी पीड़ित को परेशानी न हो। पिछले दिनों फरीदाबाद में फरीदाबाद और पलवल के सीएमओ, संस्थाओं और पीड़ितों के परिजनों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें समस्या सामने आई थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT