21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Haryana News

डिप्टी सीएम ने पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत 100 महिलाओं को दी स्कूटी

वायस आफॅ पानीपत(देवेंद्र शर्मा):74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुड़गांव में ध्वजारोहण किया और देश के शहीदों के बलिदानों का स्मरण करवाते हुए उन्हें नमन किया। समारोह में प्रदेश भर से पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाली 100 महिला अचीवर्स को हीरो मोटो कॉर्प की तरफ से एक-एक स्कूटी भेंटकर सम्मानित किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने स्कूटी भेंट कर महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कंपनी का आभार जताया। समारोह में गुड़गांव जिले में बेहतर काम करने वाले 42 कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह के बाद उप मुख्यमंत्री ने ताऊ देवी लाल खेल परिसर में ही ग्रामीण विकास से जुड़ी 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी व उद्घाटन किया।इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख की गलवान वैली के शहीदों की याद में गुड़गांव के सेक्टर 15 पार्ट-1 स्थित सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाजरा, मूंग और मक्का की फसल के लिए होंगे अतिरिक्त खरीद केंद्र, किसान नहीं होंगे परेशान- दुष्यंत चौटाला

Voice of Panipat

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब ऐलनाबाद उपचुनाव मे बीजेपी का नही करेगी प्रचार

Voice of Panipat

हरियाणा को मिली 124 पीएम श्री स्कूलों की सौगात

Voice of Panipat