वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में कोरोना महामारी बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर सरकार निरंतर कोशिशों में जुटी हुई है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों को राहत देते हुए कहा कि हरियाणा में 60 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। जिसमें पंचकूला, फरीदाबाद और हिसार में आने वाले 2 से 3 दिनों में प्लांट शुरू कर दिए जाएंगे। जिससे तुरंत ही ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा….
बता दें कि हरियाणा में 6 प्लांट लगाए जाने को लेकर करनाल और सोनीपत में उत्पादन शुरू हो गया है। जिससे अब सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिनिर्भर बनाने के लिये सरकार द्वारा युद्घ स्तर पर काम जारी है। वहीं आपको बता दें कि हरियाणा में डीआरडीओ और अन्य एजेंसियां तेजी से कार्य करने में लगी हुई है। वहीं इसको लेकर सिविल का काम नेशनल हाईवे को दिया गया है। वहीं गृह मंत्री ने आदेश दिए हैं कि सिविल का काम आने वाले सात दिनों में पूरा होना चाहिए। और ऑक्सीजन उत्पादन का कार्य तेजी से शुरू हो सके।
TEAM VOICE OF PANIPAT