वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा.. दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर पानीपत में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है.. आज जीटी रोड पर स्काईलार्क से डेरा बाबा जोध सचियार तक शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित होगी.. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खानपान के 56 स्टाल लगाए जाएंगे.. सीएम मनोहर लाल इस शोभायात्रा में शामिल होंगे.. वहीं, गायक कैलाश खेर भी इसमें शामिल होंगे.. इस अवसर पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मध्य नजर आज यानी 21 जनवरी को स्काईलार्क मार्केट कट से मलिक पेट्रोल पंप तक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक जीटी रोड पर एक तरफ वाहनों के आवागमन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध कर दिया गया है.. इसके साथ ही इस दौरान उक्त मार्ग में आने वाले बाजारों सहित विभिन्न मार्गों के कट भी पूर्ण रूप से बंद हैं.. शहर में करनाल से दिल्ली लेन में टोल प्लाजा के पास यमुना एन्क्लेव कट पर पुलिस ने पहली नाकाबंदी की है.. यहां से जीटी रोड के माध्यम से शहर में प्रवेश को रोका गया है.. इसके बाद पीवीआर कट पर और फिर स्काईलार्क कट पर नाकाबंदी है..
पानीपत में विशाल श्रीराम शोभायात्रा शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्था कर रही हैं.. इसमें सभी राजनीति दलों के नेताओं को भी न्योता दिया गया है। श्रीराम मंदिर का स्वरूप तैयार कर लिया गया है.. इसके रथ को रामभक्त हाथ से खींचकर ले जाएंगे। ढाई किलोमीटर में खाने-पीने के करीब 56 स्टॉल लगाए जाएंगे.. इसके अलावा एलिवेटेड हाईवे के नीचे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच सजाए गए हैं.. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी पांच शिविर यात्रा के दौरान लगाया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT