हैंडलूम काराेबारी के क्रेडिट कार्ड से ठगाें ने 11853 रुपए की शाॅपिंग कर ली.. पहला मैसेज देखने के बाद पीड़ित लगातार कैनरा बैंक के कस्टमर केयर पर फाेन करता रहा, लेकिन उसका कार्ड ब्लाॅक नहीं किया गया.. तुरंत ही पीड़ित ने चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कराया है.. उसने बताया की आठ मरला काॅलाेनी घर के पास ही हैंडलूम का काराेबार है.. संजीव अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार सुबह 6:30 बजे जगा ताे माेबाइल पर कैनरा बैंक के करीब 6 मैसेज थे.. 5 बार रुपए निकालने की काेशिश हुई थी और एक बार सुबह 4 : 57 बजे 3496.25 रुपए की शाॅपिंग कर ली गई.. क्रेडिट कार्ड देखा ताे पर्स में था, काेई जानकारी शेयर नहीं की थी.. इस पर 6:37 बजे बैंक के कस्टमर केयर काे फाेन किया ताे उन्हाेंने कार्ड ब्लाॅक करने से मना कर दिया कहा कि बैंक जाकर शिकायत करोे तब कार्ड ब्लाॅक हाेगा।
संजीव ने बताया कि 7:40 बजे दाेबारा 2844.14 रुपए की शाॅपिंग हाे गई.. 8:27 बजे तीसरी बार 5512.74 रुपए की शाॅपिंग का मैसेज आया.. तभी एप से कार्ड ब्लाॅक कर दिया और बैंक में जाकर शिकायत दी.. सिटी थाना में शिकायत देने गया तभी 29700-29700 रुपए कटने के बार में दाे बार ोटप आया लेकिन किसी काे नहीं बताया, कस्टमर केयर पर फाेन किया ताे बाेले कि एप से कार्ड ब्लाॅक नहीं हुआ और ब्लाॅक करने के लिए रुपए मांगे ताे हां कर दी और कार्ड ब्लाॅक कराया..
TEAM VOICE OF PANIPAT