वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह(Former Union Minister Birendra Singh) आज पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.. दिल्ली में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान(State President Udaybhan) ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाया.. उनकी 10 साल बाद घर वापसी हुई है.. उनके बेटे बृजेंद्र सिंह (Birendra Singh) के करीब एक महीना पहले कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं.. चौधरी बीरेंद्र सिंह (Birendra Singh) के संबोधन से पहले ही लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए.. इस पर वह नाराज हो गए.. उन्होंने कहा कि पहले मेरे को बोल लेने दो, नहीं तो मैं भूल जाऊंगा.. उन्होंने कहा कि आज यहां हरियाणा से ही नहीं, दिल्ली से भी हमारे कई साथी यहां आए हैं..

जितने भी हमारे कांग्रेस के नेता हैं, उनके साथ मेरा बहुल लंबा सफर रहा है.. कुमारी सैलजा को उन्होंने पालवा की बेटी बताया.. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए उन्होंने कहा कि वह हरियाणा में विपक्ष के नेता हीं नहीं, वह दस साल तक मुख्यमंत्री रहे.. वह हमारे भाई हैं.. वह मेरी बुआ का छोरा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT