November 23, 2025
Voice Of Panipat
Haryana

स्टेट रैंकिंग में हरियाणा दूसरे स्थान पर, टॉप-10 में प्रदेश का एक भी शहर नहीं,

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के 5वें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की। स्वच्छता की स्टेट रैंकिंग में 100 से कम अर्बन लोकलबॉडी वाले राज्यों में 1678.84 स्कोर के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर है। वहीं 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एक बार फिर इंदौर पहले स्थान पर रहा है। टॉप-10 में हरियाणा का एक भी शहर नहीं है। फरीदाबाद जिले का 38वां स्थान रहा।

1 से 10 लाख की जनसंख्या तक की आबादी वाले शहरों में हरियाणा का करनाल शहर 17वें स्थान पर रहा है। इसी सूची में रोहतक 35वें स्थान पर, पंचकूला 56वें स्थान पर, गुड़गांव 62वें स्थान पर, सोनीपत 103वें स्थान पर, हिसार 105वें स्थान पर, रेवाड़ी 118वें स्थान पर, अम्बाला 120वें स्थान पर, यमुनानगर 147वें स्थान पर, पानीपत 160वें स्थान पर रहाकैंटोनमेंट बोर्ड में जालंधर कैंट पहले स्थान पर रहा। वहीं हरियाणा का अम्बाला कैंट 27वें स्थान पर रहा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

20 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फर्जी मैसेज वायरल, विज ने DGP को दिए जांच के आदेश

Voice of Panipat

HARYANA में IAS बराड़ दंपती की बदली जिम्मेदारी

Voice of Panipat

घने कोहरे की चादर में लिपटा HARYANA, विजिबिलिटी जीरो, ट्रेनें लेट

Voice of Panipat