वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने चुलकाना धाम श्याम बाबा मंदिर के बाहर युवक से फोन छीनने वाले आरोपी को देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गन्नौर के पटेल नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी गांधी नगर हाल पटेल नगर गन्नौर के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि थाना समालखा में नाहर सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी बबैल ने शिकायत देकर बताया था कि वह 17 मार्च को परिवार सहित चुलकाना धाम श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आया था। दर्शन करने के पश्चात मंदिर के बाहर आकर फोन से फोटो क्लिक कर रहा था। तभी दो अज्ञात युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। थाना समालखा में नाहर सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सोनीपत के गढ़ी झंझार निवासी अपने साथी आरोपी समेदिन उर्फ पिंटू के साथ मिलकर फोन छीनने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह और वारदात में शामिल फरार उसका साथी आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर फोन छीनने की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने छीना मोबाइल फोन गन्नौर में एक युवक को 2 हजार रूपये में बेच दिया। फोन बेचकर हासिल किये पैसे दो बराबर हिस्से में बाटकर आरोपी कृष्ण ने अपने हिस्से में आए 1 हजार रूपये खर्च कर दिए। पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी कृष्ण को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT