36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

जेल से प्रोडक्शन वारंट पर चोरों को लाई पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए वन पुलिस टीम ने पानीपत जेल में बंद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट से चारों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल हासिल किया । रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी साहिल निवासी दालमवाल जीन्द, रिंकू निवासी सरेडा हिसार, अजय निवासी खरबला हिसार व अर्जुन निवासी हिसार ने मिलकर समालखा में चुलकाना रोड पर स्थित दुकान से बीते वर्ष 7 दिसम्बर की रात 3 बैटरी व 3 इन्वर्टर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में राक्सेहडा निवासी राजेश पुत्र रामनिवास की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने बीते दिनों उक्त चारों आरोपियों व इनके दो अन्य साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों से जिला की लूट की दो वारदातों सहित वाहनों व दुकानों से बैटरी चोरी की 36 वारदातों का खुलासा हुआ था। जिला की उक्त वारदातों के अतिरिक्त आरोपियों से सोनीपत, हिसार, जीन्द, भिवानी व हांसी की चोरी की भी 22 वारदातों का खुलासा हुआ था। आरोपियों से लूट व चोरी की कुल 58 वारदातों का खुलासा हुआ था।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपी कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बलेनो कार, एक देसी पिस्टल, 2 जिंदा रौंद, 2 तलवार व प्लास्टिक दाना से भरे 11 कट्टे बरामद कर पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था। पूछताछ में आरोपी साहिल, रिंकू, अजय व अर्जुन ने समालखा में दुकान से बैटरी व इन्वर्टर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे भी स्वीकारा था।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआइए वन पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया जहा से चारों आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की। आरोपियों ने पूछताछ में दुकान से चोरी की बैटरी व इन्वर्टर कबाड़ी को 35 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 16 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

हरियाणा के जाने माने पत्रकार सुनील मलिक बने आप पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर

Voice of Panipat

सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल सीजन 11 के विनर

Voice of Panipat

Haryana में पुलिसकर्मी डयूटी के दौरान नहीं चला सकेंगे फोन,होगी कार्यवाही  

Voice of Panipat