August 30, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में घर से निकली मॉडल लापता,1 महीने से नहीं लौटी घर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मामला पानीपत के गांव उग्राखेड़ी का है जहां 20 साल की मॉडल संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. युवती 1 महीने से घर नहीं लौटी है.. परिजनों ने उसकी तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. पीड़ितों ने मामले की शिकायत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस मॉडल की तलाश में जूट गई है..

पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि वह मूल रूप से उग्राखेड़ी की रहने वाली है.. वह तीन बच्चों की मां है.. जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है.. उसकी एक बेटी 20 साल की शालू है, जो शूटिंग का काम करती थी.. जो शूटिंग के लिए करनाल और दिल्ली सहित अन्य शहरों में जाती रहती है.. काम के सिलसिले में 15 से 20 दिन में आती है.. अब वह पिछले करीब 1 माह से घर से निकली हुई है, लेकिन वह वापस नहीं लौटी.. जिसकी परिवार वालों ने काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई भेद नहीं लगा.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है.. पुलिस मॉडल की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग, कई बड़े फैसलों पर मिलेंगी मंजूरी

Voice of Panipat

हरियाणा कांग्रेस की पहली लिस्ट में 5 नामों की चर्चा

Voice of Panipat

HARYANA:- 50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोग है तत्पर-हिम्मत सिंह

Voice of Panipat