एनडीपीएस स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है… अभियान के तहत शुक्रवार देर सांय एएसआई धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में एनडीपीएस स्टाफ की एक टीम गश्त के दौरान जाटल रोड़ नहर पुल के पास मौजूद थी..इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की सौंदापुर से जाटल जाने वाली सड़क पर संद्विगध किस्म के चार युवक राहगिरो को लूटने की फिराक मे है…इस विशेष सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत आरोपियों की धरपकड़ के लिए गाड़ी पर लगी बत्ती को उतारा और अंदर की सभी लाईटे बंद कर सौंदापुर से जाटल रोड़ पर करीब एक किलोमीटर चले तो एक दम चारों युवक झाड़ीयो से निकलकर आए और रोड़ के बिच मे खड़े होकर गाड़ी को रूकवाया…गाड़ी के रूकते ही आरोपियो मे एक युवक ने ड्राईवर साइड की खिड़की खोलकर ड्राईवर की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और जेब मे जो कुछ भी है निकालने की धमकी दी..बीच वाली सीट पर बेठे एएसआई धर्मबीर सिंह ने तुरंत अंदर की सभी लाईटे ऑन कर दी…सभी आरोपी पुलिस टीम को देखकर जैसे ही भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए चारों आरोपियो को मोकें पर ही काबु करने मे कामयाबी हासिल की…पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान सुमित पुत्र सुरेश निवासी मतलोडा जिला हिसार, निखिल पुत्र कुलदीप निवासी जखबड़ जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, वतन पुत्र रामेहर निवासी सांगाहेडा रोहतक व परमजीत उर्फ गोलू पुत्र शमशेर निवासी मतलोडा जिला हिसार के रूप मे हुई…मोके पर आरोपियों के कब्जे से एक अवेध देशी पिस्तौल 315 बौर, एक जिंदा रोंद, एक बैटरी व एक रॉड बरामद हुई…
इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन मे भा.द.स की धारा 398,401 व 25-54-59 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई…उन्होने बताया कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस टीम ने आरोपियों को काबु करने मे कामयाबी हासिल की…गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया..
TEAM VOICE OF PANIPAT