April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

HARYANA में ACB का बड़ा एक्शन, HCS अधिकारी को 1 लाख रिश्वत केस में पकड़ा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में 1 लाख रुपए के रिश्वत केस में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हरियाणा सिविल सर्विसिज (HCS) अधिकारी मीनाक्षी दहिया को गिरफ्तार कर लिया है.. देर रात उनकी गिरफ्तारी के बाद दहिया को पंचकूला में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आगे पेश किया गया.. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.. इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट न्यायालय ने रिश्वत के केस में HCS ऑफिसर मीनाक्षी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी..

बताया जा रहा है की उनकी गिरफ्तारी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा जमानत देने से इनकार करने की कुछ दिनों बाद हुई है.. काबिले जिक्र है कि मीनाक्षी दहिया पर पंचकूला के मत्यक्षय विभाग के अधिकारी से रिश्वत लेने का आरोप है.. दहिया आरोप लगाने के बाद से ही भूमिगत थी.. उन पर आरोप है कि उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-11 निवासी जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोडा से चार्जशीट वापस लेने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का मोर्चा, Punjab-Jammu आने-जाने वाली 73 Train Cancele

Voice of Panipat

Panipat पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, क्यो की थी हत्या, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव,21 पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में

Voice of Panipat