October 20, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedIndia NewsLatest News

70 दिनों बाद देश में सबसे कम कोरोना केस आए

वायस ऑफ पानीपत (प्रदीप पांचाल) :- कोरोना महामारी का ग्राफ अब लगातार गिर रहा है. देश में आज 70 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 84,332 नए कोरोना केस आए और 4002 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 1 लाख 21 हजार 311 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 40,981 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 1 अप्रैल को 81,466 केस दर्ज किए गए थे. 

आज देश में लगातार 30वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 11 जून तक देशभर में 24 करोड़ 96 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 34 लाख 33 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 37 करोड़ 62 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

 कोरोना की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 93 लाख 59 हजार 155
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 79 लाख 11 हजार 384
  • कुल एक्टिव केस- 10 लाख 80 हजार 690
  • कुल मौत- 3 लाख 67 हजार 81

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

यातायात सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1095 का आमजन को मिल रहा सीधा लाभ

Voice of Panipat

हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर पर 11 संगठन करेंगे मंथन

Voice of Panipat

विदेश में नौकरी पाने के लिए Haryana के युवक इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

Voice of Panipat