वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना मतलौडा की थर्मल चौक पुलिस टीम ने आसन कला गांव में घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर थिराना मोड़ के नजदीक जमीदार ढाबा के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान सन्नी निवासी जयसिंहपुरा करनाल व मोहित निवासी रामनगर नगर के रूप में हुई। थर्मल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतविंदर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने 3 जनवरी की रात आसन कला गांव में एक घर से दो मोबाइल फोन व कपड़ों से भरा बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात बारे थाना मतलौडा में भरत सिंह निवासी भैंभोस कासंगज यूपी हाल किरायेदार आसन कला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दो मोबाइल फोन व कपड़ो से भरा बैग बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

थाना मतलौडा की थर्मल चौकी में भरत सिंह पुत्र जितेंद्र निवासी भैंभोस कासंगज यूपी हाल किरायेदार आसन कला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि किराये के कमरे पर उसके साथ मामा का लड़का रवि भी रहता है। 3 जनवरी की रात वह दोनों कमरे पर खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठकर देखा उन दोनों के मोबाइल फोन व कपड़ो से भरा बैग नही मिला। अज्ञात चोर रात के समय उन दोनों के मोबाइल फोन व कपड़ो से भरा बैग चोरी कर ले गए। थाना मतलौडा में भरत सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT