वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने महादेव कॉलोनी में घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को स्काई लार्क नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोनू निवासी झुगी झोपड़ी नजदीक बस स्टेंड पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्काई लार्क नाला पुलिया के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोनू पुत्र भूरे लाल निवासी झुगी झोपड़ी नजदीक बस स्टेंड पानीपत के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर करीब 15 दिन पहले रात के समय महादेव कॉलोनी में एक घर से 20 हजार रूपए व सोना, चांदी के जेवरात चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में रमेश पुत्र जयपाल निवासी महादेव कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना तहसील केंप में रमेश पुत्र जयपाल निवासी महादेव कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि 13 अक्तूबर की रात अज्ञात चोर घर में घुसकर 2 अंगुठी, 3 जोड़ी टॉपस, 1 जोड़ी बाली, 2 जोड़ी पाजेब व 20 हजार रूपए चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना तहसील केंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी मोनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। उसके हिस्से में चोरी के 20 हजार रूपए, एक जोड़ी पाजेब, एक माथे का टीका, तीन अंगुठी, एक जोड़ी चुटकी चांदी की व सोने के एक जोड़ी टॉपस आए थे। जिसमें से आरोपी ने 15 हजार रूपए खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 5 हजार रूपए व हिस्से में आए उक्त जेवरात आरोपी मोनू के कब्जे से बरामद कर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT