वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह): – अवैध देशी पिस्तोल सहित युवक काबू, आरोपित की निशानदेही पर असला तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सुशील उर्फ छोट्टू व संजय निवासी धामड़ रोहतक के रुप मे हुई।सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया सीआईए-थ्री पुलिस कि एक टीम मंगलवार को गस्त के दौरान जीटी रोड़ चौटाला मोड़ पर मौजुद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली कि एक संदिग्ध किस्म का बाइक सवार युवक छाजपुर खुर्द की ओर से सिवाह की तरफ आने वाला है। युवक के पास अवैध देशी पिस्तौल होने की संभावना है। सुचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत चौटाला मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक सवार युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी । कुछ समय पश्चात एक बाइक सवार युवक गांव छाजपुर खुर्द की ओर से आता दिखाई दिया। पास आने पर युवक सामने खड़ी पुलिस टीम को देख बाइक को वापिस मोड़ भगाने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बाइक सहित युवक को मौके पर ही काबू कर तलाशी ली तो आरोपित की पेंट की जेब से एक अवैध देशी पिस्तोल 32 बोर बरामद हुई । प्रारंभिक पुलिस पुछताछ मे आरोपित की पहचान सुशील उर्फ छोटा पुत्र राजु निवासी धामड़ रोहतक के रुप मे हुई।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया आरोपित सुशील के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित सुशील से गहनता से पुछताछ की तो खुलासा हुआ कि उसने उक्त अवैध देशी पिस्तोल को 25 हजार रुपये मे गांव निवासी संजय पुत्र राजकुमार से कुछ दिनो पहले खरीदा था। सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आरोपित सुशील की निशानदेही पर तस्कर संजय को उसके गांव धामड़ रोहतक से गिरफ्तार कर दोनों आरोपितों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा।
TEAM VOICE OF PANIPAT