वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला सोनीपत जिले के गोहाना गांव भावड़ का है जहां पर एक युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते करने का आरोप है। युवक के संवेदनशील अंग पर तेजधार हथियार से वार किया गया है और शरीर पर भी चोट के कई निशान मिले हैं।
युवक का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उनसे 20 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद उसके भाई को पहले कोहला रजवाहे के पास छोड़ने और बाद में नागरिक अस्पताल में दाखिल कराने के बारे में बताया। परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां युवक की मौत सड़क हादसे में होने की जानकारी दी गई। भाई का शव देखकर उसने बरोदा थाना पुलिस को अवगत कराया और हत्या का आरोप लगाया।
गांव भावड़ निवासी हैप्पी ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उसके भाई बिजेंद्र (20) की दोस्ती सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती संग करीब एक साल से थी। उसके अनुसार 8 नवंबर को उसका भाई बिजेंद्र रात करीब साढ़े नौ बजे घर से चला गया था। 9 नवंबर को तड़के चार बजे उसके भाई की दोस्त युवती की मां, उसका भाई अमन व दो अन्य कार में सवार होकर उनके घर आए। उन्होंने कहा कि उसका भाई उनकी लड़की को घर से लेकर चला गया है। उन्होंने दोनों की तलाश करने के लिए उनके साथ चलने को कहा।
हैप्पी ने आरोप लगाया कि अमन व उसके साथियों ने उसके भाई की कोहला-घड़वाल रोड पर ड्रेन के पास पीटकर हत्या की है। यही नहीं उसके संवेदनशील अंग पर भी तेजधार हथियार से वार किया गया है। उसके शरीर पर चोट के काफी निशान मिले हैं। उसके अनुसार कोहला-घड़वाल रोड पर खून भी पड़ा हुआ है। हैप्पी ने बताया कि उन्होंने नागरिक अस्पताल में चिकित्सक से अपने भाई के बारे में आकर पूछा। इस पर चिकित्सक ने एक युवक का शव आने की बात कही। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत एक युवक का शव अस्पताल में आया है, जिसकी अभी पहचान नहीं हुई। इस पर उन्होंने जब शव को देखा तो वह उसके भाई बिजेंद्र का मिला। आरोप है कि हमलावर बिजेंद्र की हत्या करने के बाद उसका शव अस्पताल में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने एक नामजद व उसके साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT