April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

ब्रांडेड कपड़े व जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए युवक का किया अपहरण, ऐसे हुआ गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बीती 1 अक्तूबर की रात रेलवे रोड से हथियार के बल पर युवक का अपहरण कर खाते से पैसे निकालने वाले दो बदमाशों को सीआईए वन पुलिस ने सोमवार देर शाम रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास से काबू करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल निवासी ढ़ाणी ठाकरिया व अमित निवासी पूठी मंगलखा हांसी हिसार के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना शहर में सोनीपत के गांव कथूरा के ऋषि पुत्र धर्मपाल ने शिकायत देकर बताया था कि वह रेलवे रोड के पास गीता कालोनी में एसके पावर ग्रुप में नौकरी करता है। 1 अक्तूबर की देर रात वह अपने दो साथियों के साथ खाने पीने का सामान लेने के लिए रेलवे रोड पर आया था। दोनों दोस्त आगे निकल गए। वह पेशाब करने के लिए रूक गया था। तभी बिना नंबर प्लेट लगी एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक सवार होकर उसके पास आए और पिस्तौल जैसा हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसको बाइक पर बैठा लिया। पुलिस लाईन से थोड़ा पहले बाइक को रोक कर उसकी तलाशी ली। जब उसके पास कुछ नही मिला तो कहा पैसे मंगवा नही तो जान से मार देंगे। उसने मालिक के पास फोन कर मजबुरी जाहिर कर खाते में ऑनलाइन 5 हजार रूपए मंगवाए। उनमे से एक युवक ने पासवर्ड पूछकर खुद मेरा अकाउंट चेक किया। एक युवक हथियार स्टाकर उसके पिछे खड़ा रहा दूसरा युवक बाइक से पेट्रोल पंप की तरफ चला गया। युवक बाइक में तेल डलवा व कैश करवा कर पांच मिनट में वापिस आ गया। दोनों ने दौबारा पैसे मंगवाने के लिए दबाव डाला। उसने गोपाल को फोन कर दोस्त रोहित से बात की। इसी बातचित के दौरान दोनों बदमाशों ने उसको जान से मारने की धमकी दी यह बात दोस्त रोहित ने भी सुन ली। रोहित ने उसको बचाने के लिए खाते में ऑनलाइन 4870 रूपए डाल दिए। आरोपियों ने पैसे निकालने के बाद उसको बाइक पर बैठाया और कुछ दूर आगे जाकर उतार दिया। आरोपियों ने बाइक से उतार कर धमकी दी की पिछे मुंह करके खड़ा हो जा उनकी तरफ देखा तो गोली मार देंगे। थोड़ी देर बाद देखा तो दोनों आरोपी वहा से जा चुके थे। शिकातय पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मामले की गंम्भीरता को देखते हुए जल्द से जल्द काबू आरोपियों को काबू करने के लिए सीआईए वन टीम को जिम्मेदारी सौपी गई थी। सीआईए वन टीम ने विभिन्न पहलुओं पर सघंन जांच करने के साथ ही अपने सोर्स एक्टिव कर दिए थे। टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के नजदीक से आरोपी राहुल राजेंद्र निवासी ढाणी ठाकरिया व अमित रोहताश निवासी पूठी मंगलखा हांसी हिसार को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपियों के खिलाफ मोबाइल स्नैचिंग का एक मुकदमा हांसी में दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियो ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए युवक का अपहरण कर खाते से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों ने खाते से निकाले पैसों से ब्रांडेड कपड़े व जूते खरीद लिए। दोनों आरोपी सोमवार को बाइक पर सवार होकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में पानीपत आए थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर गहनता से पूछताछ के लिए पुसिल ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की आज शाम अहम बैठक

Voice of Panipat

PANIPAT में डेंगू बुखार के चलते एक नवविवाहिता व युवक की हुई मौत, एंबुलेंस में तोड़ा दम

Voice of Panipat

3 दोस्तों पर पानीपत में फायरिंग

Voice of Panipat