वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के झज्जर के रेसलर अमन सेहरावत पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है.. उन्होंने मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में मैसिडोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव को 10-0 से हराया.. 21 साल अमन पेरिस ओलिपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पुरुष पहलवान है.. वहीं झज्जर की रहने वाली गोल्फर दीक्षा डागर का ओलिंपिक में मुकाबला जारी है उनके अलावा 57 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान अंशु मलिक भी मुकाबला खेल रही हैं..

अमन अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा करना चाहते है..
अमन का मौसी सुमन ने बताया, अमन के पिता का सपना था कि परिवार में कोई कुश्ती करे और भारत के लिए पदक जीते.. अमन जब 11 साल के थे, तब उनकी मां इस दुनिया से चली गई.. उनके पिता ने उन्हें कुश्ती में आगे बढ़ाया, ताकि वह डिप्रेशन में न जाएं, लेकिन 6 महीने बाद उनके पिता की भी मौत हो गई.. अमन ने कहा था कि वह अपने पिता का सपना जरूर पूरा करेंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT