17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT मे चुलकाना धाम पर महिला की चेन झपटी, कंधे पर मूंह रखकर दातों से काटी चेन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला समालखा कस्बे में स्थित चुलकाना धाम पर फाल्गुन मेले में शयाम बाबा के दर्शन करने पहुंची महिला की चेन झपट ली.. चेन तोड़ने का आभास होने पर महिला ने सतर्कता बरती और पति संग मिलकर आरोपी महिला स्नेचर को मौके पर ही पकड़ लिया.. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.. पुलिस ने महिला के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज कर लिया है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में आकांक्षा ने बताया कि वह पुंडरी जिला कैथल की रहने वाली है… 21 मार्च को वह अपने पति के साथ चुलकाना धाम दर्शन करने के लिए आई थी.. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह श्याम बाबा के दर्शन के लिए गेट नंबर 1 पर अपने पति के पीछे लाइन में खड़ी थी.. उसके पिछे एक महिला खड़ी थी.. महिला बार- बार उसके कंधे पर अपना सिर रख रही थी.. उसे दो बार ऐसा करने के लिए मना किया.. लेकिन वह नहीं मानी.. लेकिन वह नहीं मानी.. महिला बार-बार कंधे पर मुंह रखकर उसके गले में पहनी हुई करीब डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन को दांतों से तोड़ने की कोशिश करते हुए कमजोर कर दिया.. महिला आकांक्षा ने बताया उसे एहसास हो गया कि महिला उसकी चेन तोड़ने की कोशिश में है.. फिर उसने अपनी चेन पर हाथ रख लिया.. कुछ ही पल बाद पीछे खड़ी महिला चेन को झपटा मारकर तोड़कर भागने लगी.. इसी दौरान उसे पति ने महिला को पकड़ लिया.. मामले की सूचना महिला ने पुलिस को दी… पुलिस ने महिला के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के CM लोगसभा चुनाव कार्यालयों का कर रहे शुभारंभ

Voice of Panipat

1 साल पुरानी रंजिश का लिया बदला, हथौडे व रॉड से युवक पर किया हमला

Voice of Panipat

शादी के लिए पीएफ का पैसा निकालना चाहते है, तो पढ़िए ये खबर

Voice of Panipat