October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में दहेज के लिया महिला को किया गया प्रताड़ित, जेठ पर छेड़छाड़ के आरोप, FIR दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत की रहने वाली महिला पर जिंद स्थित उसकी ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.. आरोप है कि नशे का आदी पति उससे जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है.. जेठ उसके साथ छेड़छाड़ करता है.. सास हमेशा कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट करती है.. पंचायत में माफी मांगने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.. घर ले जाकर उसके साथ फिर वहीं सलूक किया जाता है.. महिला को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया.. मामले की शिकायत महिला ने पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है..

पानीपत में सेक्टर 19 थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह पानीपत के एक गांव की रहने वाली है.. उसकी शादी 2019 में नरवाना, जिला जींद के एक व्यक्ति के साथ हुई थी.. शादी के बाद उसे 2 बेटे पैदा हुए..  महिला ने बताया शादी के बाद से ही ससुराल में पति, सास, जेठ दहेज कम लाने का ताना देते थे.. बात-बात पर मारपीट करते थे.. पति शराब का आदी है.. वह देर रात नशे की हालत में घर पर आता है और उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाता है.. महिला ऐसा करने से रोकती है  तो पति उसके साथ खूब मारपीट करता है.. महिला ने बताया जेठ उस पर गलत नीयत रखता है अकेला पा कर उसे छेड़छाड़ करता है.. सास और पति इस बात में जेठ का साथ देते हैं.. कहते है कि अगर यहां रहना है तो ये सब सहन करना होगा.. तीनों उसे कई कई दिनों तक खाना नहीं देते है.. इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई.. आरोपी पंचायती तौर पर माफी मांग कर उसे घर ले जाते थे और उसके साथ फिर से वही व्यवहार करते थे.. महिला का कहना है कि उसने 28 दिसंबर 2023 को थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.. अब आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

58 हजार पंचायत सहायक भर्ती में किस वर्ग को मिलेगी वरीयता, पढ़िए पूरी खबर..

Voice of Panipat

पंजाब परिवहन मंत्री ने देर रात की सरप्राइज चेकिंग, ट्रांसपोर्टस के बीच मचा हड़कंप, प्राइवेट बसों को कराया सील

Voice of Panipat

Panipat: 20 लाख रुपए कीमत के चुराए थे 80 मोबाइल फोन, अब 73 फोन के साथ गिरफ्तार, पढ़िए पानीपत मे कहां हुई थी चोरी

Voice of Panipat