September 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

Haryana:- पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ पति को, पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के पलवल जिले मेंऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है.. जो हाल ही में सुर्खियों में रहे SDM  ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के केस को याददिलाता है… वहीं आपको बता दे कि हरियाणा जिले से एक युवक ने आरोप लगाया है किउसने अपनी पत्नी को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए पढ़ाई और तैयारी मेंमदद की.. वहीं नौकरी मिलते ही पत्नी ने उसे छोड़ दिया.. वहीं पत्नी ने आरोप लगायाहै कि धोखे से की गई शादी.. वहीं ये पूरा मामला कोर्ट में पहुंच चुका है.. जिसनेदोनों पक्षों के बीच रिश्ते की उलझन को और भी बढ़ा दिया है… 

लाइब्रेरी से मंदिर तक सफर रहा

पलवल के गांव बड़ौली के रहने वाले (26) के पीतम ने बताया कि साल 2021 में उसने पलवल में एक लाइब्रेरी शुरू की थी.. ताकि सरकारी नौकरियों में भर्ती या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा यहां आकर तैयारी कर सकें… इसी दौरान राजीव नगर की युवती भी तैयारी के लिए आती थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे रिलेशन बढ़ने लगा.. पीतम का कहना है कि उन्होंने युवती को अपने घरवालों से भी मिलवाया…

पत्नी की नौकरी के लिए बेच दी जमीन

 पीतम का कहना है कि पत्नी की नौकरी की तैयारी करने के लिए उनको पैसों की बेहद जरूरत थी.. इसी जरूरत को पूरा करने के लिए अपनी लाइब्रेरी को बेच दिया और अपनी कुछ जमीन का हिस्सा भी बेच दिया.. क्योंकि शहर में लाइब्रेरी और किराए के घर खर्चों ने उसकी कमर तोड़ दी थी… टेस्ट पास होने के बाद उसने पत्नी की फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराई.. फरवरी 2024 में दिल्ली पुलिस में ट्रेनिंग के लिए बुलाया लिया गया…

ट्रेनिंग के बाद अलगाव, पति का आरोप और पत्नी का जवाब

पीतम ने बताया कि फरवरी 2025 में पत्नी अपनी ट्रेनिंग को खत्म करके वापस मायके घर आ गई.. लेकिन किसी ने उसको इसकी जानकारी नहीं दी… जब वह पत्नी को लेने राजीव नगर घर पहुंचा तो उसके माता-पाता ने सामाजिक तौर पर शादी करने का हवाला देकर बेटी को साथ भेजने से इनकार कर दिया.. जब उसने पत्नी से घर चलने के लिए बोला को उसने साफ इनकार कर दिया.. पत्नी के घरवालों ने उससे कहा कि वह अपने लिए कोई दूसरी लड़की देखकर शादी कर ले..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रिकेटर कपिल देव होंगे राई स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के चांसलर, मंत्री विज ने की घोषणा

Voice of Panipat

पानीपत में लोहे की रेलिंग व बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 2580 रूपएऔर 2 बाइक बरामद

Voice of Panipat

लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण योजना लागू- कमलेश ढांडा

Voice of Panipat

Leave a Comment